बरेली में पुलिस मुठभेड़: ट्रक चोर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
दिल्ली से चोरी कर लाए थे ट्रक, बरेली में बेचने की फिराक में थे आरोपी; असलाह, कारतूस और मास्टर चाबियां बरामद

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार देर रात बारादरी पुलिस ने हाईवे पर सक्रिय ट्रक चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरोह के कब्जे से दिल्ली से चोरी किया गया ट्रक, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मास्टर चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ है।
इनपुट मिला, ऑपरेशन शुरू हुआ
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश भरतौल रोड पर चोरी का ट्रक बेचने के लिए पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और बरामदगी
घायल बदमाश की पहचान रहीम उर्फ बाबू उर्फ बट्टा निवासी ग्राम चंदोई, थाना इस्लामनगर, बदायूं (वर्तमान पता: सराय काले खां, दिल्ली) के रूप में हुई है। उसके साथियों सहजान पुत्र साहिद और साकिब पुत्र इदरीश (निवासी भवानीपुर खल्ली, थाना सहसवान, बदायूं) को भी मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी का कैंटर ट्रक (DL1GE0610), 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और मास्टर चाबियों का गुच्छा बरामद किया है।
दिल्ली से की थी चोरी, बरेली में सौदे की थी तैयारी
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि उन्होंने ट्रक को दिल्ली से चोरी किया था और उसे बरेली में बेचने की फिराक में थे। मास्टर चाबियों के जरिए ये गैंग हाईवे और सड़क किनारे खड़े ट्रकों को टारगेट करता था। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुटी है।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 413/25 के अंतर्गत धारा 109(1)/317(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के अलावा उप निरीक्षक जगत सिंह, कुशलपाल सिंह, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, अवनीश कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे। टीम की मुस्तैदी और साहसिक कार्रवाई की पुलिस अधिकारियों समेत स्थानीय लोगों ने सराहना की है।