आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप

देवरनियाँ (शेरगढ़)। ग्राम सालारनगला की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री चंचला कुमारी पर भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्ति और पोषाहार गबन के संगीन आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत अधिकारियों से करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि चंचला कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के दौरान ग्राम चठिया का फर्जी पता और खुद को विधवा दर्शाकर नौकरी हासिल की, जबकि वह बीते 10 वर्षों से नवाबगंज में एक रिटायर फौजी के साथ रह रही है।
पोषाहार वितरण में बड़ा घोटाला
आरोप है कि 15 मई 2025 को ब्लॉक टीम ने सिर्फ एक महीने का पोषाहार भेजा था, लेकिन लाभार्थियों से चार महीने के वितरण पर निशानी (अंगूठा) जबरन लगवा लिया गया। जब लाभार्थी पोषाहार लेने पहुंचे तो उन्हें गालियां देकर भगा दिया गया।
ब्लॉक स्तर पर मिलीभगत का आरोप
लाभार्थियों का दावा है कि चंचला कुमारी ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों को हिस्सा देती है, इसलिए उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होती। कार्यशैली को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।