पटाखा फैक्ट्री में भड़की भीषण आग, धमाकों से थर्राया इलाका, चौकीदार गंभीर रूप से झुलसा

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के हरियाली पेट्रोल पंप के समीप स्थित पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग भड़क उठी। तेज धमाकों के साथ उठती आग की लपटों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घबराए लोग घरों और दुकानों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे।
हादसे में फैक्ट्री का चौकीदार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धुआं उठते ही मची भगदड़, धमाकों से कांपा इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार दोपहर फैक्ट्री से पहले धुएं का गुबार उठा। कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री आग की तेज लपटों से घिर गई और एक के बाद एक तेज धमाके होने लगे। धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोग जान बचाकर भागने लगे।
दमकल की आठ गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू
सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की आठ से ज्यादा गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, फैक्ट्री की वैधता की जांच शुरू
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया और फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री की लाइसेंसिंग, सुरक्षा मानकों और भंडारण नियमों की भी पड़ताल की जा रही है।
अधिकारियों ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। यदि लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल बरकरार
हादसे के कई घंटे बाद भी क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। वहीं, अग्निशमन विभाग ने फैक्ट्री समेत आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण शुरू कर दिया है।