भोजीपुरा और रिठौरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा,देशभक्ति के रंग में डूबे कस्बे, गूंजे भारत माता के जयकारे

बरेली। स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को भोजीपुरा और रिठौरा क्षेत्र पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गए। यहां आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा ने हर गली, चौराहे और मुख्य मार्ग को तिरंगे की शान से सजा दिया।
राष्ट्रगान के साथ हुई शुरुआत
सुबह से ही लोग यात्रा में शामिल होने के लिए जुटने लगे। राष्ट्रगान के बाद बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने हाथों में तिरंगा थामकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “तिरंगा हमारी शान” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
फूल बरसाकर हुआ स्वागत
यात्रा के दौरान कई स्थानों पर प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा की गई। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई और दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बच्चों और युवाओं का जोश
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के रंगों वाली टोपी, रिबन और पोशाक पहनकर देशभक्ति का संदेश दिया। युवाओं ने बाइक रैली के जरिए माहौल में उत्साह का संचार किया।
एकता और प्रेरणा का संदेश
आयोजकों ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि आजादी और गौरव का प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से लोगों को प्रेरित करना और देश के प्रति प्रेम एवं एकता का भाव जगाना था।
शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
यात्रा का समापन सभी प्रतिभागियों के एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाने के साथ हुआ। इस दौरान कस्बे का हर कोना तिरंगे की शान और देशभक्ति की भावना में डूबा नजर आया।
भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल, मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य किरण पटेल , रिठौरा नगर पंचायत वार्ड के मेंबर आदि नेता उपस्थित रहे।