No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बरेली हिंसा पर सपा सख्त, कहा “निर्दोषों को न फंसाए पुलिस”

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर में हाल की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। सोमवार को जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मिला और ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग रखी गई कि किसी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न की जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि “बरेली की गंगा-जमुनी तहज़ीब को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। सभी नागरिकों से अपील है कि ग़लत और मौका-परस्त तत्वों के बहकावे में न आएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें।”

आईजी ने दिलाया भरोसा

आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जांच तथ्यों के आधार पर होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल

शमीम ख़ां सुल्तानी (महानगर अध्यक्ष), भगवत सरन गंगवार (पूर्व मंत्री), विजयपाल सिंह (पूर्व विधायक), राजेश अग्रवाल, शुभलेश (प्रदेश सचिव), कदीर अहमद, अनीश इंजीनियर, अगम मौर्य, रविन्द्र सिंह यादव (जिला उपाध्यक्ष), मनोहर पटेल, सुरेंद्र सोनकर (अंबेडकर वाहिनी), अशोक यादव (जिला कोषाध्यक्ष), दीपक शर्मा (महानगर महासचिव), शिव प्रताप यादव, राजेश मौर्य (उपाध्यक्ष), बृजेश श्रीवास्तव (जिला सचिव), असलम खान, हसीब खान (विधानसभा अध्यक्ष), संजीव कश्यप, सहित अन्य पदाधिकारी

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button