शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में लगी भीषण आग, पांच हजार से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में रविवार सुबह अचानक लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते भूतल पर स्थित सामान्य (1) के प्रथम और द्वितीय प्रभाग के साथ केंद्रीय रसीद अनुभाग और लेखा अनुभाग (उच्च शिक्षा) तक फैल गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी लगभग पांच हजार से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इनमें नियुक्ति, वेतन भुगतान, स्थानांतरण, प्रबंधकीय विवाद और लंबित मुकदमों से संबंधित रिकॉर्ड शामिल थे।
गार्ड प्रियांशु यादव ने सुबह करीब आठ बजे भवन से धुआं निकलता देख तुरंत फार्म सहायक मोहम्मद सैफी को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग ने व्यापक रूप ले लिया था। सूचना पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और सिविल लाइंस पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
दो दमकल गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने करीब तीन घंटे बाद आग को पूरी तरह बुझाया। हालांकि तब तक सामान्य प्रभाग के साथ केंद्रीय रसीद अनुभाग और लेखा अनुभाग में रखी सैकड़ों फाइलें भी आग की भेंट चढ़ चुकी थीं।
एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और पुलिस विभागीय तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहा है।
शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा कारण, जांच समिति गठित
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, घटना के हर पहलू की गहन जांच के लिए सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में एडीएम सिटी और सीएफओ को भी शामिल किया गया है।
वहीं, सहायक उप शिक्षा निदेशक अनुराग श्रीवास्तव ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आग लगने के कारणों की गहराई से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और प्रशासन दोनों स्तरों पर इस गंभीर घटना की जांच जारी है।