25 दिन बाद भी नहीं खुला हीरे की अंगूठी चोरी का राज, डॉक्टर ने लगाई सख्त कार्रवाई की गुहार

बरेली। महानगर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. आलोक सागर गौतम के घर से हीरे और सोने की अंगूठी चोरी हो गई। डॉक्टर ने शक जताया है कि यह चोरी उनके घर काम करने वाली नौकरानी माया ने की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
डॉ. आलोक सागर गौतम थाना इज्जतनगर क्षेत्र की महानगर उदयन कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सास की तबीयत खराब चल रही थी। उनकी देखरेख के लिए बीडीए कॉलोनी निवासी माया नाम की महिला को रखा गया था। एक अप्रैल को जिस कमरे में उनकी सास रहती हैं, वहां से अलमारी में रखी सगाई की अंगूठी गायब हो गई।
तीन अप्रैल को दी थी तहरीर, 27 को दर्ज हुई रिपोर्ट
डॉ. आलोक ने बताया कि उन्होंने तीन अप्रैल को इज्जतनगर थाने में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने माया से पूछताछ की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। 27 अप्रैल को उन्होंने दोबारा तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
रिटायर्ड पुलिसकर्मियों से फोन करा रही महिला
डॉ. आलोक का आरोप है कि माया लगातार उन्हें धमका रही है। उसका कहना है कि उसकी जान-पहचान पुलिस विभाग में है और वह कुछ नहीं बिगाड़ सकते। डॉक्टर का कहना है कि पुलिस यदि सख्ती से पूछताछ करे तो मामला खुल सकता है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।