शिव मंदिर की भूमि पर दबंगों का कब्जा, ग्रामवासियों में रोष,उपजिला अधिकारी एवं मुख्य मन्त्री से अवैध कब्जा हटाने की मांग

बरेली। देवरनियाँ ,नवाबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम रतना नन्दपुर में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर की भूमि पर ग्राम के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामवासियों के अनुसार वीरपाल और प्योरलाल पुत्रगण लदूरी लाल ने मंदिर की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है । और वहां खोखा रखकर नशीले पदार्थों का विक्रय कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान के पास ही एक सरकारी विद्यालय भी है । जिससे स्कूली बच्चों पर भी नशे का दुष्प्रभाव पड़ रहा है। आरोपियों द्वारा छोटे बच्चों को भी नशे की लत लगाई जा रही है । जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले में ग्रामीणों ने 1 मार्च 2025 को तहसील दिवस में भी शिकायत की थी । जिसके बाद हल्का लेखपाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे । लेकिन दबंगों ने अब तक कब्जा नहीं छोड़ा है।इसके उलट आरोपियों ने 6 मार्च 2025 को ग्रामवासियों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर दी। पीड़ितों का कहना है, कि विरोध करने पर उन्हें गालियां दी जाती हैं । और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।
ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी नबाबगंज व मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है कि मौके पर संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए ।और मंदिर की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।





