पुलिसकर्मी को पत्नी और ससुराल पक्ष से मिल रही जान से मारने की धमकी
दहेज के झूठे केस में फंसाने का आरोप, कोर्ट में पेशी पर की जाती है बदसलूकी पत्नी समेत चार पर एफआईआर दर्ज

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी को अपनी शादी अब परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है। पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
आरक्षी विपिन कुमार, जो कि पुलिस लाइन बरेली में तैनात हैं, ने थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2023 को शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र की रहने वाली अन्नू से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी का व्यवहार असामान्य हो गया। वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती और आत्महत्या की धमकी देती थी। 4 मई 2024 को अन्नू उसकी मां से झगड़ा कर मायके चली गई और इसके बाद उसने फैमिली कोर्ट में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर दिया। यही नहीं, 30 लाख रुपये की मांग करते हुए समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने भी कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 9 के तहत वाद दाखिल किया है। लेकिन जब वह कोर्ट में पेशी पर जाता है तो उसकी पत्नी, ससुर और साले मिलकर उसके साथ बदतमीजी करते हैं।
इतना ही नहीं, अन्नू के पिता सुलेन्द्र ने हाल ही में पुलिसकर्मी की बहन को फोन कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है।
फोन पर गाली और धमकी
पुलिसकर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि 26 अप्रैल 2025 को अन्नू ने अपने रिश्तेदार दीपक और सागर से फोन करवा कर उन्हें धमकवाया। दीपक और सागर ने गाली गलौज करते हुए कोर्ट में न आने की धमकी दी और कहा कि अगर वह शामली नहीं आए तो बरेली में ही उसकी हत्या कर दी जाएगी।