ग्राम नगीरामपुर तीन दिन से अंधेरे में, ग्रामीणों का पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन
63 केवी ट्रांसफार्मर, नए पोल और केबिल की मांग को लेकर प्रधान व ग्रामीणों ने जताया रोष

बरेली। ग्राम पंचायत नगीरामपुर में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों के सब्र का बांध तब टूटा जब कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भुता विद्युत उपकेंद्र (पावर हाउस) पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान अहमद रजा अंसारी ने बताया कि गांव की विद्युत व्यवस्था वर्षों से जर्जर स्थिति में है। गांव के कई पुराने विद्युत पोलों पर 15-15 कनेक्शन लदे हुए हैं, जिससे वोल्टेज गिरकर 150-180 वोल्ट तक पहुंच जाता है। मजबूरी में ग्रामीणों को 200-200 मीटर लंबी केबिल बिछाकर बिजली लेनी पड़ रही है। आए दिन ट्रिपिंग, फाल्ट और ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं हो रही हैं।
प्रधान सहित ग्रामीणों की मांग है कि गांव में तत्काल एक 63 केवी ट्रांसफार्मर, लगभग 15 नए पोल तथा पूरे गांव में नई केबिल लगाई जाए ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
धरने में पूर्व प्रधान कृष्ण पाल, महेश पाल, भीमसेन कश्यप, छेदा लाल कश्यप, नेमचंद, भजनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।