विपक्ष को ‘एसआईआर’ क्यों लग रही कड़वी? धर्मपाल बोले योगीराज में अपराधियों का सफाया, कानून-व्यवस्था बनी मिसाल

बरेली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर (Special Identification Register) का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके शासनकाल में फर्जी वोट बनवाए गए थे। योगी सरकार निष्पक्षता के साथ सत्यापन करा रही है, जिससे फर्जी वोट निरस्त किए जा रहे हैं, यही वजह है कि विपक्ष को यह कदम “कड़वा” लग रहा है।
मंत्री ने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में सबसे ज्यादा फर्जी वोट बने थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। “ऑपरेशन लंगड़ा” अपराधियों के लिए सबक बन गया है और आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था अन्य राज्यों के लिए मिसाल है।
व्यापार और किसानों पर बोले मंत्री
जीएसटी से जुड़े सवाल पर धर्मपाल सिंह ने कहा “हमारी सरकार में व्यापारियों का शोषण नहीं हो रहा। जो लोग जीएसटी चोरी कर रहे हैं, उन्हीं पर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। आठवें वेतन आयोग पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों की आय में वृद्धि होगी और खुशहाली आएगी।
पराली जलाने के मुद्दे पर मंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। “किसान 1962 नंबर पर फोन कर सकते हैं, जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम खेत से पराली उठाकर उसके बदले गोबर की खाद उपलब्ध कराएगी।”
कैंट में जल्द बनेगी गौशाला
मंत्री ने बताया कि कैंटोनमेंट बोर्ड की मांग पर कैंट क्षेत्र में गौशाला बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। इससे कैंट इलाके में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को ठिकाना मिल सकेगा।





