बरेली-बीसलपुर मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा, कार-लोडर भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल
राघवपुर मोड़ पर कार खाई में पलटी, मृतकों में डेलापीर निवासी मोहित शामिल, एक घंटे तक जाम से लोग परेशान

बरेली। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर बुधवार शाम को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राघवपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार लोडर और कार की आमने-सामने की टक्कर के बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
लोडर से टकराकर खाई में जा गिरी कार, मोहित और एक साथी की मौके पर मौत
यह हादसा बुधवार शाम करीब चार बजे हुआ, जब बीसलपुर की ओर से आ रहे लोडर वाहन की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार खाई में पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया।
कार में सवार डेलापीर बरेली निवासी मोहित कुमार और उनके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ओम प्रकाश को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।
लोडर में सवार सभी घायल, दो की हालत गंभीर
लोडर में मौजूद चालक इरफान और हेल्पर मनोज कुमार निवासी अमृति (थाना भुता), साथ ही उसमें बैठी दो सवारियां नरोत्तम गंगवार और नीरज गंगवार (निवासी ग्राम रुपियापुर) भी घायल हुए हैं। सभी को तत्काल एंबुलेंस से बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कार चालक ओम प्रकाश की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद एक घंटे तक यातायात रहा बाधित
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। हादसे के चलते दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए भारी मशक्कत की।