Breaking Newsउत्तरप्रदेश

बरेली प्राण प्रतिष्ठा से पहले नाथ नगरी हुई राम मय, बरेली जनपद में धूमधाम से निकली श्रीराम भव्य रथ यात्रा,बरेली में उत्सव जैसा माहौल

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली प्राण प्रतिष्ठा से पहले नाथ नगरी हुई राम मय, बरेली जनपद में धूमधाम से निकली श्रीराम भव्य रथ यात्रा,बरेली में उत्सव जैसा माहौल कल अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले बरेली में उत्सव जैसा माहौल रहा। चारों तरह शहर में जय श्रीराम के नारों की गूंज दिखाई दिया। बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है, रविवार को नाथ नगरी राम मय नजर आई। शहर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों व आरएसएस के पदाधिकारी एवं कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कई सालों की लड़ाई जीतने के बाद अब राम लला 22 तारीख को वापस अयोध्या राम मंदिर में वापस आ रहे हैं। इस मौके पर सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि देश-विदेश में सजावट देखने को मिल रही है। इस दौरान बरेली में भी हर रामभक्त अपने-अपने घर खुशी से दीपावली मना रहे हैं। कहीं फूलों से बनी रंगोली, दीपक प्रज्जिल , शोभायात्राएं और जगह-जगह राम भजन में लीन भक्तों को दिखना काफी आम हो गया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरी दुनिया झूम उठी है। देश-विदेशों से राम लला के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं। बरेली में भगवान श्री राम के इस दौरान कई श्रद्धालु अपनी-अपनी ओर से भगवान राम के लिए सुंदर-सुंदर भेंट अयोध्या पहुंचा रहे हैं। ऐसे में बरेली के कई जगह-जगह में सामाजिक संगठनों, कमेटियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा गई है। कई जगाहों पर भंडारा, संस्कृत भजन के कार्यक्रम, पूजन, पाठ और आर्तियां की गई। शहर में ऐसा लग रहा है मानो भगवान राम 22 जनवरी को बरेली में पधारने वाले हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कल की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। जिनकी नहीं है वे खुद से छुट्टी लेकर भगवान राम की दीवाली मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भगवान राम का शहरवासी करेंगे भव्य स्वागत । शहर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई लोगों ने अपना सहयोग दिया है। इसमें बरेली के भी कई रामभक्त शामिल हैं। ऐसे में भगवान को 22 जनवरी को तो आना ही है। प्राण प्रतिष्ठा का दिन अपने आप में ही इतिहास रचने का दिन है। कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दौरान लाखों की संख्या में बरेली से भी श्रद्धालु अयोध्या के लिए कई दिनों पहले ही रवाना हो चुके हैं। इस इतिहास का गवाह बनने के लिए हर क्षेत्र से रामभक्त अयोध्या जाने को उत्हासित है। बरेली में डॉ. कुलदीप गंगवार द्वारा आईएमए भवन में एक शाम प्रभु श्री राम के नाम के कार्यक्रम को आयोजित किया गया । जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं श्री राम भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें कवियों द्वारा श्री राम भगवान के बारे में कविताएं कही एवं भजन संध्या में संस्कृत गीत का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम में पहुंचे राम भक्तों द्वारा श्री राम के जय जयकार के नारे लगाए गए इसके बाद समस्त राम भक्तों को सूक्ष्म जलपान कराया गया एवं श्री राम भगवान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सभी राम भक्त को दीपावली मनाने के लिए दीपक दिए गए

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

Related Articles

Back to top button