एक पेड़ मां के नाम” से शुरू हुआ हरियाली का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण, गंगा दशहरा की पावन तिथि पर दिया प्रकृति के प्रति श्रद्धा का संदेश
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर वृक्षारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पवित्र विल्व वृक्ष का पौधा लगाया और प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
गंगा दशहरा और पर्यावरण का पवित्र संगम
सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन कई मायनों में पावन और प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा,
“आज गंगा दशहरा की पावन तिथि है। यही वह दिन है जब मां गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थीं। उस पुण्य अवसर को आज हम पर्यावरण दिवस के साथ जोड़कर ‘नमामि गंगे’ जैसी योजनाओं के माध्यम से मां गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने का कार्य कर रहे हैं।”
सीएम योगी का आह्वान: “प्रकृति के साथ संवाद ज़रूरी”
मुख्यमंत्री ने बढ़ते पर्यावरण संकट को लेकर चेताया और कहा,
“यह चुनौती मनुष्य द्वारा उत्पन्न है, और समाधान भी मनुष्य को ही करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी भारतवासियों को प्रकृति के साथ समन्वय और संवाद स्थापित करने का आह्वान मिला है।”
उन्होंने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान इसी भावना से शुरू किया गया है, जो न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देगा बल्कि मातृ-वंदना और प्रकृति संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाएगा।
23 जून को दिखेगा अभियान का भव्य स्वरूप
सीएम योगी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि 15 अगस्त तक लगातार चलेगा, और इसका एक विशाल रूप 23 जून को देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेशभर में 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर जरूर लगाएं और उसकी देखरेख करें।
नेताओं और अधिकारियों की सहभागिता
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अभियान में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया और अपने-अपने क्षेत्र में अधिकाधिक वृक्ष लगाने की प्रतिबद्धता जताई।