No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बरेली में कैफे की आड़ में ड्रग्स तस्करी: भाई-बहन का गैंग पकड़ा, असम की महिला ने खोला राज

No Slide Found In Slider.

बरेली। बारादरी के संजयनगर में ‘आफ्टर डार्क’ कैफे की आड़ में दो सगे भाई, जगजीत और गुरप्रीत उर्फ गोपी, अपनी बहन सिमरन के साथ मिलकर अफीम और हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। सोमवार को बरेली एएनटीएफ ने असम की प्रियंका दास और सिमरन को गिरफ्तार कर इस रैकेट का खुलासा किया। दोनों भाई फरार हैं।

प्रियंका ने उगला सच

एएनटीएफ ने प्रियंका दास को पकड़ा, जिसके पास 211 ग्राम हेरोइन, 71,120 रुपये और एक मोबाइल मिला। पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वह चार दिन पहले अपनी साथी लक्षीदास के साथ असम और नगालैंड से मादक पदार्थ लेकर बरेली आई थी। उसने यह माल जगजीत, गुरप्रीत और सिमरन को सौंपा था। हेरोइन की डिलीवरी रुपये मिलने के बाद होनी थी। प्रियंका की सूचना पर एएनटीएफ मेगा सिटी स्थित जगजीत के घर पहुंची और सिमरन को गिरफ्तार किया।

कैफे में चलता था गोरखधंधा  

जगजीत और गुरप्रीत संजयनगर रोड पर ‘आफ्टर डार्क’ कैफे चलाते थे, जिसके जरिए वे ड्रग्स तस्करी करते थे। सिमरन भी इस धंधे में शामिल थी। सूत्रों के अनुसार, सिमरन की प्रियंका से दोस्ती गुवाहाटी में जगजीत की जमानत के दौरान हुई थी। तब से प्रियंका असम और नगालैंड से ड्रग्स लाकर इन्हें सप्लाई करती थी।

पुलिस की छापेमारी, भाई फरार

एएनटीएफ चार दिन से इस मामले की गुप्त जांच कर रही थी। छापेमारी की भनक लगने पर जगजीत और गुरप्रीत भाग निकले। दोनों ने पैरवी की कोशिश की, लेकिन लखनऊ तक बात पहुंचने के कारण यह नाकाम रही। पुलिस अब कैफे की गतिविधियों की जांच कर रही है, जिसमें आने-जाने वालों, कैफे के संचालन और बिल्डिंग मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।

झारखंड, असम, सोनभद्र से ड्रग्स की सप्लाई

पुलिस के अनुसार, बरेली में ड्रग्स तस्करी अब कस्बों से शहर तक फैल गई है। हाल में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि झारखंड, मणिपुर, असम और सोनभद्र से मादक पदार्थ बरेली पहुंच रहे हैं। इन्हें केमिकल मिलाकर और नशीला किया जा रहा है, फिर जिले और आसपास के शहरों में बेचा जा रहा है। हाल ही में इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज के छह तस्करों को पकड़ा था। बारादरी पुलिस ने भी फरीदपुर और भमोरा के तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो झारखंड से ट्रेन के जरिए अफीम मंगवाते थे। सोनभद्र के रास्ते ट्रकों से डोडा भी लाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार भाइयों की तलाश तेज कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button