अमरीश गोस्वामी का ब्रेनवॉश कर रजा बनाया, मांस खिलाकर पढ़वाया कलमा

बरेली। विशारतगंज निवासी युवक अमरीश गोस्वामी ने मुस्लिम समुदाय के युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया है कि मुस्लिम समुदाय के युवकों ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया और मांस खिलाया। मस्जिद में ले जाकर कलमा पढ़वाया। उसका धर्म परिवर्तन कर रजा नाम रख दिया। इसके बाद अमरीश ने उक्त लोगों पर मुंबई में ले जाकर 14 बैंक खाते खुलवाने व इनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अमरीश की गिरफ्तारी हुई थी। जमानत पर छूटने के बाद अब अमरीश ने उक्त युवकों पर धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिशारतगंज के वार्ड सात निवासी अमरीश गोस्वामी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव शहबाजपुर में उसने रशीद अहमद के मकान में किराये पर दुकान ली थी। वहां उसकी जान पहचान रशीद के भतीजे समीर से हो गई। समीर व उसके साथियों ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया। उसे मस्जिद में ले जाने लगे। उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। पांच फरवरी को समीर ने बताया कि मेरे एक रिश्तेदार साहिल निवासी गांव उड़ला नकटिया का मुंबई में बड़े स्तर पर ऑनलाइन का व्यापार है। जिससे वह अच्छी कमाई कर लेते हैं। समीर ने साहिल से उसकी मुलाकात कराई। साहिल ने उसे बैंक में खाते खुलवाने व प्रत्येक खाते पर दो हजार रुपये मिलने का प्रलोभन दिया। 22 फरवरी को वह समीर के साथ मुंबई चला गया।
वहां समीर ने आसिफ खान व अनस कुरैशी से मिलवाया। आसिफ ने अमरीश के आधार कार्ड में पता व मोबाइल नंबर बदलवा दिया। उसके नाम से अलग-अलग बैंकों में 14 खाते खुलवाए। उन खातों में लगातार लेनदेन किया गया। 25 मार्च को आसिफ के कहने पर बरेली आ गया। बरेली में उससे कार्ड के माध्यम से एक ज्वैलर्स के यहां से सोने की चेन व अंगूठी खरीद कराई। जिसका भुगतान एक लाख रुपये कार्ड से किया गया। बाकी भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से किया गया। अगले दिन ज्वैलर्स से मैनेजर ने अमरीश को फोन कर बताया कि तुमने जो भुगतान क्यूआर से कराया उसके कारण खाता साइबर क्राइम पुलिस ने खाता सस्पेंड कर दिया है। इसी दौरान अमरीश को नोएडा से पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीन महीने बाद अमरीश 15 अक्तूबर को जमानत पर जेल से रिहा हुआ। इस दौरान उसके खातों में खूब अवैध लेनदेन किया गया। अमरीश ने एसएससी अनुराग आर्य से मिलकर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसएसपी ने एसओजी से जांच कराने के बाद बिशारतगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर गांव शाहबाजपुर निवासी समीर,आसिफ एवं बरेली के बटलर प्लाजा के व्यापारी अनस कुरैशी व इमरान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।






