सपा नेताओं ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

बरेली गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुई दर्दनाक विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने बरेली के सपा कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सपा नेताओं ने महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने हम सभी का मन झकझोर दिया है। इस दुखद घड़ी में समाजवादी पार्टी शोकाकुल परिवारों के साथ है और उनकी पीड़ा में सहभागी है।”
महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने अपने संबोधन में कहा, “यह विमान हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। हम दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों और प्रभावित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।”
इस प्रार्थना सभा में सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, राम प्रकाश यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, महानगर सचिव मोहम्मद वसीम, नाजिम कुरैशी, अशोक यादव, राशिद पठान, रमन मनार, भूपेंद्र सिंह, राशिद खान, मिथुन कुमार, बबलू सिंह सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।