No Slide Found In Slider.
देशबरेली

प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, वृक्षारोपण में लिया भाग

No Slide Found In Slider.

बरेली। प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने शनिवार को यूनानी मेडिकल कॉलेज, बरेली का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों, उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण हों। साथ ही छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, हॉस्टल व स्वास्थ्य सुविधाओं को शीघ्र सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण उपरांत प्रमुख सचिव ने कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण की पहल के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सभी से हरित वातावरण को बढ़ावा देने और नियमित रूप से वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण व संचालन कार्यों की समीक्षा

गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button