No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

जमीन के लिए बेटे-बहू ने रची साजिश, पिता और भाई को गाड़ी से कुचलकर उतारा मौत के घाट, बहू गिरफ्तार, बेटा अब भी फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली।“जिस पिता ने चलना सिखाया, उसी को मौत की नींद सुला दिया। जिस भाई के साथ जिया, उसी के सीने पर गाड़ी चढ़ा दी।”

बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति के लालच में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया। गांव अलगनी में बेटे मकसूद और बहू नूरबानो ने मिलकर अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। हत्या इतनी नृशंस थी कि पढ़कर रूह कांप जाए।

ईको से मारी टक्कर, फिर पलटकर दोबारा चढ़ा दी गाड़ी

घटना 1 जुलाई की है। ससुर नन्हे खां (60) और बड़ा बेटा मिसरयार खां (40) बाइक से फरीदपुर कस्बे जा रहे थे। दोनों किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए निकले थे।

इसी बीच आरोपी बेटे मकसूद और बहू नूरबानो ने उन्हें संत कबीर डिग्री कॉलेज के पास घेर लिया और ईको गाड़ी से जानबूझकर जोरदार टक्कर मारी। दोनों सड़क पर गिर पड़े तो आरोपियों ने गाड़ी को दोबारा पीछे मोड़ा और दोनों को कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बहू गिरफ्तार, बच्चे के साथ भागने की फिराक में थी

2 जुलाई को मृतक मिसरयार की पत्नी रुखसार ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया।

उसी दिन सूचना मिली कि आरोपी नूरबानो अपने 8-9 माह के बच्चे के साथ फरार होने की कोशिश में है।

थाना प्रभारी राधेश्याम की टीम ने बीसलपुर अंडरपास के पास दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूला: “जमीन नहीं मिली… इसलिए मार डाला”

थाने में हुई पूछताछ में नूरबानो ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया:

“मेरे ससुर के पास 21 बीघा जमीन थी। हमें सिर्फ 5 बीघा दी गई। बाकी की जमीन और लकड़ी की बिक्री से आया पैसा भी उन्होंने और जेठ ने रख लिया। अब वे उसी जमीन पर लोन ले रहे थे। हमने तय किया कि अब उन्हें खत्म कर देंगे।”

— नूरबानो का बयान पुलिस के सामने

मुख्य आरोपी अभी भी फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी मकसूद की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांव में लोग इस खौफनाक वारदात को लेकर हैरान और स्तब्ध हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button