नवाबगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जिम्मेदार माना जाने वाला संदीप सबको रुला गया

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के कश्मीर गांव में रविवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के 42 वर्षीय युवक संदीप ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिम्मेदार और शांत स्वभाव के संदीप की मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं।
फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि संदीप बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में था। वह प्राइवेट नौकरी करता था और आर्थिक व पारिवारिक परेशानियों से जूझ रहा था। रविवार की शाम घर के एक कमरे में उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे पर लटका पाया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पत्नी पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप अपने पीछे तीन छोटे बच्चे छोड़ गया है। परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं और किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि संदीप ऐसा कदम उठा सकता है।
ग्रामीणों की जुबानी – “बहुत जिम्मेदार था संदीप”
ग्रामीणों ने बताया कि संदीप एक मिलनसार और जिम्मेदार व्यक्ति था। वह किसी के काम से कभी पीछे नहीं हटता था। उसकी मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।






