कटहल को लेकर कहासुनी, फिर हमला: सब्जी विक्रेता पर ग्राहक ने ईंट से किया वार

बरेली। कटहल पक्का है या नहीं—बस इसी बात पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। थाना किला क्षेत्र के लीची बाग मोहल्ले में रविवार देर रात एक सब्जी विक्रेता को ग्राहक ने ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
10 वर्षों से बेच रहा था सब्जी, अचानक पड़ोसी बना हमलावर
घायल की पहचान 28 वर्षीय दानिश पुत्र हसनैन निवासी मोहल्ला लीची बाग के रूप में हुई है। वह पिछले 10 वर्षों से किला पुल पर सब्जी का ठेला लगाता है। रविवार की रात वह रोज़ की तरह कटहल बेच रहा था, तभी पड़ोसी अरशद ग्राहक बनकर पहुंचा और कटहल की गुणवत्ता को लेकर बहस करने लगा।
चेहरे पर ईंट से वार, मौके पर लहूलुहान होकर गिरा
दानिश की मां सहाना के मुताबिक, कटहल पक्का है या कच्चा—इस पर बहस इतनी बढ़ी कि अरशद ने पास में पड़ी ईंट उठाकर दानिश के चेहरे पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि दानिश लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी।
जिला अस्पताल में भर्ती, तहरीर देकर की गई कार्रवाई की मांग
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से दानिश को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए निगरानी में रखा है। परिजनों ने थाना किला में आरोपी अरशद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिला रही है।






