उत्तरप्रदेशबरेली
शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मिला क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से

बरेली। शिक्षणेतर कर्मचारी परिषद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया और संगठन की लंबित मांगों से अवगत कराया।
एसीपी और प्रमोशन की उठाई मांग
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की एसीपी, प्रमोशन, पंडित दीनदयाल चिकित्सा योजना सहित अन्य मांगें लंबित चल रही हैं। परिषद ने इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की अपील की। बैठक के दौरान मंडलीय अध्यक्ष राकेश राजपूत,
जिला अध्यक्ष संजय सिंह तेवतिया (बरेली),
मेंहदी हसन, रामकुमार, महेंद्र भाटी, सुरेश भारती और सुरेश कुमार मौजूद रहे।