No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

कार शोरूम में आग का कहर: धुएं के गुबार से कांपा जंक्शन इलाका, लाखों का नुकसान

No Slide Found In Slider.

बरेली। बरेली जंक्शन के पास स्थित कोरल मोटर्स कार शोरूम के पेंट हाउस में अचानक भीषण आग भड़क उठी। चंद मिनटों में ही धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया, जिसे करीब एक किलोमीटर दूर से भी देखा गया। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।

सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त कर्मचारी शोरूम की एक कार में पेंटिंग का काम कर रहे थे। तभी अचानक आग भड़क गई। बताया जा रहा है कि पेंट और केमिकल की वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। हालात बिगड़ते देख स्टाफ के लोग जान बचाकर बाहर भागे।

गनीमत: कोई हताहत नहीं

संयोग अच्छा रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग ने शोरूम के भीतर खड़ी कारों, पेंटिंग सामग्री और केमिकल समेत लाखों रुपये का सामान जलाकर खाक कर दिया। शुरुआती आकलन में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस व फायर विभाग की टीम शोरूम प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button