कांवड़ियों की सेवा में उतरे बरेली के डीएम, भंडारे में अपने हाथों से परोसा भोजन
सावन के दूसरे रविवार रामगंगा घाट पर शिवभक्तों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

बरेली/ रिपोर्ट: देवेंद्र पटेल। सावन के पवित्र महीने में शिवभक्ति चरम पर है, और इसी श्रद्धा भाव में रविवार को जनपद बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह स्वयं सड़क पर उतरकर कांवड़ियों की सेवा में लग गए। रामगंगा घाट पर आयोजित विशाल भंडारे में डीएम ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और अपने हाथों से उन्हें प्रसाद परोसा।
सुव्यवस्था से गदगद दिखे कांवड़ यात्री
सावन के दूसरे रविवार को बरेली प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, चिकित्सा, विश्राम और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं की थीं। रामगंगा तट समेत कुल 6 प्रमुख स्थानों पर विशाल भंडारे आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने रामगंगा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद शिवभक्तों से संवाद भी किया।
उन्होंने शिवभक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। डीएम की सादगी और सेवा भाव को देखकर श्रद्धालु गदगद दिखे।
कोटेदार और विभागीय कर्मचारी भी जुटे सेवा में
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी शिवभक्तों की सेवा में अपनी भूमिका निभाई। कई कोटेदार व कर्मचारियों को भी मौके पर शिवभक्तों की सेवा करते हुए देखा गया। कांवड़ियों के लिए साफ-सफाई, ठंडे पानी और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।