शहाबुद्दीन का धीरेंद्र शास्त्री पर वार — बोले, “बागेश्वर वाले बाबा बना रहे कट्टरपंथी महिलाओं की फौज”

बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि देश पहले से ही कई कट्टरपंथी विचारधाराओं और आतंकवाद से जूझ रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं झारखंड और छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा फैला रहे हैं तो मणिपुर और असम में उग्रवादी संगठन बोडोलैंड की मांग को लेकर हमला कर रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ मुस्लिम संगठन और व्यक्ति भी कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया कि इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी “कट्टरपंथी विचारधारा वाली महिलाओं की फौज” तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इससे समाज में अफरातफरी फैलेगी और देश का नुकसान होगा, भला नहीं।
मौलाना ने यह भी स्पष्ट किया कि हर इंसान चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, उसे अपने धर्म पर सख्ती से कायम रहना चाहिए, लेकिन कोई भी मजहब आपसी लड़ाई-झगड़े की शिक्षा नहीं देता। धर्म का उद्देश्य इंसानियत और भाईचारे को बढ़ाना है, न कि समाज में नफरत फैलाना।