दरोगा पर महिला सिपाही से गैंगरेप का आरोप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
मथुरा, मुरादाबाद और झांसी में नशीला पदार्थ पिलाकर की गई दरिंदगी, दरोगा रविकांत गोस्वामी सस्पेंड

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें महिला सिपाही ने झांसी में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी और उसके साथी दीक्षांत शर्मा पर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने शादी समारोह के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, न्यूड वीडियो बनाया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई जगह बुलाकर बार-बार शारीरिक शोषण किया।
शादी समारोह से शुरू हुआ शोषण का सिलसिला
पीड़िता महिला सिपाही ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को उसकी बहन की शादी थी, जिसमें झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी भी शामिल हुआ था। रात में एक फार्महाउस पर दरोगा ने उसे बुलाया और धोखे से जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया और अश्लील वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल की धमकी देकर मुरादाबाद बुलाया
महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी दरोगा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 22 जून 2023 को उसे मुरादाबाद के एक होटल में बुलाया, जहां उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा के साथ मिलकर फिर से गैंगरेप किया गया। पीड़िता का कहना है कि डर के चलते वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन जब अत्याचार बढ़ता गया, तो उसने साहस कर शिकायत दर्ज कराई।
झांसी में की मारपीट, अंगुली तोड़ी
पीड़िता ने यह भी बताया कि 12 जनवरी 2025 को झांसी में एक अस्पताल में दरोगा ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी अंगुली टूट गई। इसके बाद सोमवार को वह झांसी के जमुनापार थाने पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी।
FIR दर्ज, दरोगा निलंबित, जांच शुरू
मामला सामने आने के बाद झांसी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी दरोगा रविकांत गोस्वामी और उसके साथी दीक्षांत शर्मा के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, धमकी सहित गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।






