शादी में चली गोली, छह दिन से जिंदगी से लड़ रहा युवक तोड़ा दम — गांव में पसरा मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बरेली। खुशियों से भरे एक शादी समारोह में हुई गोलीबारी ने एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव चमरुआ निवासी 24 वर्षीय विजय कुमार की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते छह दिनों से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था।
परिजनों के अनुसार, छह दिन पहले गांव के ही बालकराम की बेटी पूनम की शादी थी। विजय भी अपने परिवार के साथ बारात में शामिल होने गया था। इसी दौरान किसी आपसी रंजिश में अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में विजय की जांघ में गोली लग गई थी।
गोली लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल विजय को परिजनों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सोमवार सुबह उसकी सांसे थम गईं।
मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी प्रीति बेसुध हो गई, वहीं बूढ़े माता-पिता और मासूम बच्चों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। विजय अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। वह खेती-किसानी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी भोजीपुरा का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।