नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष का आरोप

बरेली। शांति विहार कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। 22 वर्षीय सोनी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। वहीं, पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
चार साल पहले हुई थी शादी, एक बेटा भी है
मृतका सोनी की शादी चार साल पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव सुंदरी निवासी सुमन की बेटी के रूप में शांति विहार निवासी हिमांशु से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रह रही थी और दोनों का एक बेटा भी है।
मायके पक्ष का आरोप—दहेज को लेकर की गई हत्या
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका की मां सुमन ने रोते हुए बताया कि हिमांशु और उसके परिवार के लोग सोनी को लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। मायके से पैसे लाने का दबाव बनता था और कई बार सोनी का भाई विवाद टालने के लिए पति के खाते में पैसे ट्रांसफर करता रहा।
सोनी की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार शाम हिमांशु ने सोनी के साथ मारपीट की और फिर लकड़ी की पटली व डंडे से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया।
ससुराल पक्ष की दलील—आपसी विवाद के चलते आत्महत्या
वहीं, मृतका की सास रामादेवी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि सोनी और हिमांशु के बीच अक्सर विवाद होता था, खासकर हिमांशु के शराब पीने की आदत को लेकर। सोमवार को भी कहासुनी हुई थी। इसके बाद हिमांशु घर से बाहर चला गया। शाम को जब वह लौटा, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। अंत में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो सोनी फंदे से लटकी मिली।
पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, जांच जारी
घटना की जानकारी पर सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
थाना प्रभारी का बयान
“मामले की जांच संवेदनशीलता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”