No Slide Found In Slider.
Breaking News

युवक को घर से बुलाकर ले गए तीन दोस्त, फिर सिर कुचलकर हत्या कर फरार।

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

No Slide Found In Slider.

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव पहरापुरा में 28 वर्षीय युवक पवन की उसके ही तीन दोस्तों ने खपरैल की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने तीनों दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।चचेरे भाई धीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी दो दोस्त राजीव और विजेंद्र पटेल व पड़ोसी गांव दासपुर निवासी विनोद शुक्रवार शाम पवन को घर से बुलाकर बाइक पर ले गए थे। रात भर पवन का पता नहीं चला। शनिवार सुबह घास काटने गए ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में पवन का शव देखा तो इसकी सूचना परिवारीजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा कि खपरैल की ईंट से पवन का सिर कुचलकर हत्या की गई है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। बरेली से फॉरेंसिक टीम बुला ली गई। एसपी साउथ और सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। एसओ ने बताया कि धीरेंद्र ने पवन के तीनों दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है। तीनों आरोपी अभी फरार हैं। सभी साथ बैठकर शराब पीते थे। लग रहा है कि नशे में कहासुनी के बाद हत्या की है, आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम लगा दी है। उनके पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।  ब्यूरो रिपोर्ट बरेली।

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button