सर्पदंश से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब थरिया निजावत खान निवासी 25 वर्षीय रिजवान को अचानक एक जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना उस समय हुई जब रिजवान शहर से अपने गांव लौट रहे थे और कैंट रोड पर पैदल चल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांप घास के बीच छिपा था और जैसे ही रिजवान उसके पास से गुजरे, उसने उन्हें काट लिया। डंसते ही रिजवान की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है लेकिन खतरा टला नहीं है, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। वहीं गांव में जैसे ही खबर पहुंची, इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए गांव व मुख्य रास्तों की घास की कटाई कराई जाए और सांपों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।





