बरेली: जिला महिला अस्पताल में एसी फटने से मची अफरा-तफरी, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने आए लोग भागे बाहर, कक्ष धुएं से भर गया, दमकल बुलाने से पहले ही बुझाई आग

बरेली। जिला महिला अस्पताल शनिवार दोपहर एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते बच गया। सीएमएस कार्यालय के पास स्थित क्वालिटी मैनेजर के कक्ष में अचानक लगे एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई और तेज धमाके के साथ एसी फट गया। कक्ष धुएं से भर गया और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
धुएं और आग के बीच चीख-पुकार
घटना करीब 12:30 बजे दिन की है। उस वक्त क्वालिटी मैनेजर के कमरे में एसी में तकनीकी खराबी से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक आग लग गई। चंद सेकंड में एसी फट गया और कमरे में काला धुआं फैल गया। इस दौरान जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी। धुएं और आग देखकर कई लोग डर के मारे भागने लगे।
कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पाया काबू
आग लगते ही कर्मचारियों ने बिना देरी किए फायर एक्सटिंगुइशर से आग बुझाई। प्रशासन की सतर्कता के चलते हादसे ने विकराल रूप नहीं लिया और समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रशासन के इंतजामों पर उठे सवाल
इस घटना ने अस्पताल की फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों से भरे सरकारी अस्पताल में एसी जैसी चीज़ों का नियमित रखरखाव न होना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।