No Slide Found In Slider.
Breaking News

निर्माण खंड के एक्सईएन की पत्नी को पीडब्ल्यूडी जेई से जान का खतरा!

पति के बाद अब पत्नी ने भी लगाए धमकी और वीडियो वायरल करने के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

No Slide Found In Slider.

बरेली। पीडब्ल्यूडी में दो अभियंताओं के बीच विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। निर्माण खंड भवन के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता भार्गव ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के जेई देवदत्त पचौरी पर घर पर आकर वीडियो बनाने, अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर खुद और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

पति के बाद अब पत्नी भी बनी निशाना

पीडब्ल्यूडी के एई राकेश कुमार पहले ही जेई देवदत्त पचौरी पर धमकी देने और अभद्रता करने का आरोप लगा चुके हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जेई का स्थानांतरण करने को लेकर प्रमुख अभियंता को पत्र भी लिखा था।

अब एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता भार्गव, जो रामपुर में पीडब्ल्यूडी में एई हैं, ने शिकायत दी है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे जब वह बरेली के पीडब्ल्यूडी कैंपस स्थित सरकारी आवास पहुंचीं तो गेट पर खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी तरह वह घर में दाखिल हुईं और तुरंत यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। साथ ही पति को भी वीडियो भेजा।

वीडियो देख पति ने पहचान बताई

कविता के मुताबिक, उनके पति ने वीडियो देखकर बताया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जेई देवदत्त पचौरी ही है, जो कुछ देर पहले घर पर आकर अभद्रता कर चुका था। कविता का आरोप है कि शिकायत के बाद जेई ने मोबाइल से बनाई वीडियो कुछ लोगों को भेज दी और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।

विभागीय जांच के बाद हो सकता है मुकदमा

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है और जांच की जा रही है। चूंकि विवाद विभागीय अधिकारियों के बीच का है, इसलिए विभागीय जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। यदि जांच में आरोप सही पाए गए और जेई को निलंबित किया गया, तो फिर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button