कूड़ा डालने को लेकर गांव में मारपीट, लाठी-डंडों और पथराव से दहला मोहनपुर

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 1 में सोमवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना में दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पहले पक्ष का आरोप, कूड़ा डालने से रोका, फिर रास्ता रोककर किया हमला
वार्ड नंबर 1 निवासी सरताज हुसैन ने बताया कि उनकी मां सकीना बेगम रोज की तरह निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने गई थीं। आरोप है कि पड़ोस के फखरुद्दीन और जलालुद्दीन ने कूड़ा डालने का विरोध किया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “तेरे लड़कों को रास्ते में घेरकर सबक सिखाएंगे।”
सरताज ने बताया कि कुछ देर बाद जब वह और उनके भाई सद्दाम, मेराज, वसीम और रियाज अपने-अपने काम पर जा रहे थे, तभी फखरुद्दीन, जलालुद्दीन, महबूब खान, राशिद खान, हनीफ खान, कल्लू सहित कई अन्य लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडों एवं तमंचे की बट से हमला कर दिया। हमले में सकीना बेगम के परिवार के 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा।
दूसरे पक्ष का आरोप, कूड़ा फेंकने का विरोध किया तो बढ़ गया विवाद
मोहनपुर निवासी सलाउद्दीन ने जिला अस्पताल में बताया कि उनके परिवार की 60 वर्षीय बरकाती घर के बाहर सफाई कर रही थीं। उन्होंने कूड़ा फेंकने का विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ गई और देखते-देखते दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। उनके परिवार के कमरुद्दीन (38), राइस (60), मोइन खान (25), गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वीडियो वायरल, पुलिस अलर्ट, उपद्रवियों की पहचान शुरू
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैंट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को अस्पताल भेजा गया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश ने कहा“वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”घटना के बाद मोहनपुर में तनाव का माहौल है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






