सिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 860 ग्राम अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

बरेली। सिरौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 860 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर मीरगंज रोड स्थित कैलाशगिरी मढ़ी के पास दबिश देकर यह गिरफ्तारी की गई।
मुखबिर की सूचना बनी बड़ी कामयाबी की वजह
थाना सिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नाजायज अफीम की डील करने के इरादे से कैलाशगिरी मढ़ी के पास खड़े हैं और किसी बाहर से आने वाले ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी और उनकी पहचान
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम बताए
बजरुल कमर, निवासी ग्राम केसरपुर
अंकित यादव, निवासी ग्राम औरंगाबाद
अवनेश, निवासी ग्राम औरंगाबाद (थाना सिरौली)
तीनों आरोपियों ने बताया कि वे जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अफीम की तस्करी करने में लग गए थे।
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद अफीम को सील कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की पीठ थपथपाई है और कहा है कि मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।