20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का बाबू, बैग से निकले 1.76 लाख

बरेली। बिजली विभाग में रिश्वतखोरी की एक और बत्ती जल गई। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में तैनात लिपिक अजीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, तलाशी में आरोपी के बैग से 1.76 लाख रुपये नकद और घर से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
ऑफिस में ही पकड़ा गया घूस लेते
शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे, एंटी करप्शन टीम अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के दफ्तर पहुंची।
यहां मौजूद लिपिक अजीत कुमार को टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया।
बैग से निकले 1.76 लाख रुपये
पकड़े जाने के बाद जब अजीत के कमरे और बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग में रखे 1.76 लाख रुपये नकद भी बरामद हो गए। इतनी बड़ी नकदी को लेकर वह कोई स्पष्ट जवाब या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम इस रकम को भी रिश्वत में ली गई रकम का हिस्सा मान रही है।
घर पर भी छापेमारी, जांच जारी
टीम ने अजीत के घर पर भी छापा मारा, जहां से कुछ और दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे में लिए गए हैं। अभी पूछताछ जारी है, और अभियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी अजीत कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस और एंटी करप्शन यूनिट संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।