नवाब हसन खान मैमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

शेरगढ़ (बरेली)। नगर पंचायत शेरगढ़ में देर रात्रि युवा जोश और खेल भावना से परिपूर्ण “नवाब हसन खान मैमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।”
आयोजन में मौजूद रहे सम्मानित चेहरे
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान कई गणमान्य जनों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री विमल गंगवार जी, श्री वंश गुप्ता जी, श्री जे० बी० सिंह जी, श्री भगवानदास गंगवार जी, श्री निशांत गुप्ता (आशु) जी, श्री पंडा यादव जी, श्री दीपक रस्तोगी जी, श्री सूर्यांश गुप्ता जी, और श्री ऋषभ गुप्ता (छोटू) जी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कमेटी अध्यक्ष श्री सरताज खान जी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और स्थानीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “युवाओं के भविष्य निर्माण में खेलों का विशेष योगदान है और हमारी कोशिश है कि हर वर्ष इस आयोजन को और भव्य रूप दिया जाए।”