कुआडंडा धीमनी गांव के पास कट्टों में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में आक्रोश, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कुआडंडा धीमनी गांव के पास सड़क किनारे कट्टों में भरे हुए संदिग्ध गौवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
स्थानीय ग्रामीणों की नजर सबसे पहले कट्टों पर पड़ी और बदबू आने पर जब उन्हें खोला गया तो अंदर मांस के टुकड़े दिखाई दिए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि जानबूझकर सावन जैसे पवित्र माह में धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है।धार्मिक तनाव फैलाने की आशंका: घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस
इस संबंध में थाना भोजीपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि–“प्रथम दृष्टया मामला गौवंश वध का प्रतीत हो रहा है। अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। मौके से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
एसपी ग्रामीण बरेली ने कहा कि–“गौकशी जैसे जघन्य अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।”
जांच जारी, पुलिस सतर्क
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन से आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।