अधिशासी अभियंता फिर विवादों में फाइल पर हस्ताक्षर से पहले लिफाफा लेते वीडियो ने मचाया बवाल

बरेली। 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह का एक और वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस बार वह एक लिफाफा लेकर फाइल पर चंद सेकेंड में हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है, जब पहले ही उन पर ठेकेदार से एक लाख रुपये लेने का आरोप जांच के दायरे में है। नए वीडियो से भ्रष्टाचार के आरोप और गहरे हो गए हैं।
दो मिनट 14 सेकंड का वीडियो बढ़ा रहा संदेह
वीडियो अधिशासी अभियंता के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति उनके कक्ष में आता है, उन्हें एक लिफाफा सौंपता है जिसे वह मेज की दराज में रख लेते हैं। इसके बाद वही व्यक्ति एक फाइल देता है, जिस पर अभियंता महावीर सिंह कुछ ही पलों में हस्ताक्षर कर देते हैं। फाइल पर साइन होते ही व्यक्ति कक्ष से चला जाता है, और थोड़ी देर में अभियंता खुद दराज से वही लिफाफा निकालकर जेब में रख लेते हैं।
गौरतलब है कि 17 मई को भी अधिशासी अभियंता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ठेकेदार नाजिम से एक लाख रुपये लेते दिखे थे। हालांकि, उस मामले में ठेकेदार ने बाद में सफाई दी कि रुपये उधार दिए गए थे और वापस भी ले लिए गए। बावजूद इसके मुख्य अभियंता ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी, जिसमें अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह और अधिशासी अभियंता सतेंद्र चौहान शामिल हैं।
नवीनतम वीडियो में लिफाफा देने वाले व्यक्ति का चेहरा ब्लर कर दिया गया है, लेकिन कक्ष का माहौल और कैमरे की पोजीशन देखकर स्पष्ट है कि वीडियो अंदर से ही लीक हुआ है। माना जा रहा है कि यह काम अधिशासी अभियंता के कार्यालय में ही किसी कर्मचारी का है।
जब इस मामले पर अधिशासी अभियंता महावीर सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया।
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने कहा, “यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा कोई वीडियो है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।”