कल बरेली में रहेंगे सीएम योगी, चार घंटे के दौरे में करेंगे जनसभा, विकास कार्यों की समीक्षा और परियोजनाओं का लोकार्पण

बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली के चार घंटे के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही छात्रों को टैबलेट और लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
ये रहेगा सीएम योगी का कार्यक्रम
सुबह करीब 10 बजे बरेली पहुंचेंगे, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात, बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा, परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, टैबलेट व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल, दोपहर 2 बजे तक बरेली में रहेंगे सीएम योगी
प्रभारी मंत्री और वित्त मंत्री भी रहेंगे मौजूद
सीएम योगी के दौरे से पहले मंगलवार को सहकारिता मंत्री व बरेली जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर बरेली पहुंच गए हैं। उन्होंने रात 8 बजे सर्किट हाउस में भाजपा जिला, महानगर व आंवला जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की।
वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार सुबह 10 बजे बरेली पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, रूट डायवर्जन भी लागू
सीएम योगी की सुरक्षा को देखते हुए करीब 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बरेली जोन के चारों जिलों से पुलिस बल मंगवाया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे, सादा कपड़ों में पुलिस, और ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टीमें तैनात रहेंगी।
जनता को कोई असुविधा न हो, इसलिए ट्रैफिक रूट में बदलाव
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है, जिससे आम जनता को कम से कम परेशानी हो। पुलिस ने अपील की है कि लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक भीड़ न करें।