उत्तरप्रदेशबरेली
कुंवर महाराज सिंह बने जांच समिति के सभापति
विकास प्राधिकरणों व नगर निगमों की अनियमितताओं पर रखेंगे नजर

बरेली। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह को विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों और नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं की जांच के लिए गठित समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।
भाजपा नेताओं ने दी बधाई
उनकी नियुक्ति पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनता और कर्मचारियों का ध्यान रखूंगा – सिंह
एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि नगर निगमों और विकास प्राधिकरणों में जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों के हितों की भी पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। इस समिति के गठन को लेकर लोगों में उम्मीद जताई जा रही है कि अब विकास प्राधिकरणों और नगमों में पारदर्शिता बढ़ेगी और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा।