No Slide Found In Slider.
Breaking News

गांधी उद्यान के पास ट्रांसफार्मर में धमाका और आग सैकड़ों घर अंधेरे में, बिजली विभाग नदारद

No Slide Found In Slider.

बरेली। गांधी उद्यान के पास रविवार दोपहर जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग ने इलाके में दहशत फैला दी। धमाके की गूंज से लोग सहम गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग लगते ही सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

तेज धमाका, तेल सड़क पर बिखरा

करीब 12:15 बजे डूडा कार्यालय के पास खंभे पर लगा छोटा ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। धमाके के साथ उसमें से उबलता तेल सड़क पर फैल गया। सड़क पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी और वहां से गुजर रहे लोग तुरंत किनारे हो गए। धमाके में ट्रांसफार्मर से जुड़ी केबल जलकर राख हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

हैरत की बात यह कि हादसे वाली जगह से महज कुछ कदम दूर अधिशासी अभियंता का दफ्तर है, लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने खुद पानी डालकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि अगर वक्त रहते टीम पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा टल सकता था और नुकसान कम होता।

मोहल्ले में गुस्सा, कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर रखरखाव में सुधार नहीं हुआ तो ऐसी घटनाएं किसी दिन जानलेवा साबित हो सकती हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button