No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) ने देवरनियां बिजली घर में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।

No Slide Found In Slider.

देवरनियाँ। भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं मंडल आयुक्त कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे उन्होंने नगर पंचायत देवरनियां में स्थित बिजली घर में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाये जाने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित मंडल आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया की नगर पंचायत देवरनियां के बिजली घर में इस समय 5 एमबीए क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर स्थापित हैं जिनके माध्यम से लगभग 101 ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत में बिजली की आपूर्ति हो रही है। बिजली की मांग को देखते हुए तीन ट्रांसफार्मर आपूर्ति को सुचारू रूप से नहीं चला पा रहे हैं। उपभोक्ता की बढ़ती संख्या एवं लोड के दबाव के कारण इन ट्रांसफॉर्मर पर अधिक भार पड़ रहा है जिससे बार-बार ट्रिप कर जाते हैं और विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। इस कारण क्षेत्र में कई कई घंटे बिजली कटौती की स्थिति बनी रहती है। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई, छोटे उद्योगों का संचालन, घरेलू कार्य, पेयजल आपूर्ति एवं चिकित्सा संबंधी आवश्यक सेवाएं अत्यधिक प्रभावित हो रही है। उन्होंने बिजली घर में 10 एमबीए क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा उर्फ लाला खां, जगलाल मोहम्मद आसिफ, जुबेर, नन्हेंलाल आदि रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button