प्री-वेडिंग के नाम पर दुष्कर्म, मुकदमे से बचने को शादी; 25 लाख न लाने पर नवविवाहिता बाहर

बरेली। प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने दुष्कर्म, मुकदमे से बचने के लिए विवाह और फिर दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता के उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना सुभाषनगर में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्री-वेडिंग के नाम पर उत्तराखंड ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 3 मार्च 2025 को बदायूं रोड, थाना सुभाषनगर निवासी युवक से तय हुई थी। शादी से पूर्व आरोपी युवक उसे प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने उत्तराखंड ले गया, जहां उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए।
पहले शादी से इंकार, फिर मुकदमे के बाद आर्य समाज में विवाह
14 फरवरी 2025 को आरोपी के पिता की मृत्यु के बाद युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया। मजबूर होकर पीड़िता ने थाना कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 0171/2025 दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने माफी मांगते हुए 1 अप्रैल 2025 को आर्य समाज मंदिर, सुभाषनगर में विवाह कर लिया।
पत्नी का दर्जा नहीं, मारपीट और धमकियों का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद भी आरोपी ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया और अक्सर घर छोड़कर चला जाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। इसी दौरान एक महिला ने फोन कर गालियां देते हुए धमकी दी कि आरोपी ने केवल मुकदमे से बचने के लिए शादी की है, घर छोड़ दो वरना जहर देकर जान से मार देंगे।
25 लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग
पीड़िता के अनुसार 20 अक्टूबर 2025 को सास, जेठ, जिठानी, ननद और ननदोई ने एक राय होकर 25 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। मांग पूरी न होने पर बंद कमरे में मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर पड़ोसियों के पहुंचने से आरोपी मौके से फरार हो गए।
एक जोड़ी कपड़ों में घर से निकाला
24 अक्टूबर 2025 को ससुराल पक्ष ने पीड़िता को केवल एक जोड़ी कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया और दहेज लाने तक वापस न आने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि ससुरालियों ने साजिश के तहत उसका जीवन बर्बाद कर दिया और अब भी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर थाना सुभाषनगर में सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





