नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में सनसनी, विपक्ष के बड़े नेताओं पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव ने अचानक सियासी सरगर्मी और कानूनी मोड़ ले लिया है। 14 अगस्त को हुए चुनाव के दौरान पाँच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर FIR दर्ज कर दी गई है।
शिकायत में गंभीर आरोप
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने तल्लीताल थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि वह चुनाव मैदान में थीं और उनके समर्थन में चार जिला पंचायत सदस्य मतदान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों के साथ उपरोक्त चारों नेताओं ने कथित तौर पर उनके समर्थक सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गायब करने का प्रयास किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसओ रमेश बोरा ने पुष्टि की है कि शिकायत की जांच के बाद 16 अगस्त को चारों नेताओं के खिलाफ BNS की धारा 62, 115(2), 140(3) व 191(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सियासी हलचल तेज
इस कार्रवाई से नैनीताल की राजनीति में भूचाल आ गया है। विपक्षी खेमे के बड़े नेताओं पर लगे आरोपों से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और भी विवादों में घिर गया है।