मुख्यमंत्री योगी का बरेली दौरा: ₹2,264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
6000 से अधिक युवाओं को रोजगार, लाभार्थियों को मिला टैबलेट व प्रमाण पत्र

बरेली। नाथ नगरी बरेली आज विकास की नई इबारत लिखते हुए इतिहास का गवाह बनी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां ₹2,264 करोड़ की लागत से तैयार 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
बरेली कॉलेज मैदान में हुआ भव्य आयोजन
सोमवार को दोपहर 12 बजे बरेली कॉलेज के विशाल मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ। मंच से उन्होंने जिले को दी जाने वाली विकास योजनाओं की सौगात का एलान करते हुए कहा कि,
“उत्तर प्रदेश अब बदहाली नहीं, बल्कि बहाली और तरक्की की पहचान बन चुका है। बरेली को स्मार्ट शहर की दिशा में अग्रसर करने के लिए यह योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।”
लाभार्थियों को मिले टैबलेट और प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट, प्रमाण पत्र और आवश्यक किटें वितरित कीं। मंच पर लाभार्थियों के चेहरों की मुस्कान बता रही थी कि सरकार की योजनाएं अब जमीन पर असर दिखा रही हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जाना सरकारी योजनाओं का हाल
सीएम योगी ने सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने हर स्टॉल पर जाकर जानकारी ली और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु बॉक्स:
₹2,264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
6000 से अधिक युवाओं को रोजगार के नियुक्ति पत्र
जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट व प्रमाण पत्र
विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट संदेश – “विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।”