दबंग ने गरीब महिला का मूँगफली-चना का ठेला फेंका, कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सीएम को भेजा प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे में एक दबंग ने गरीब महिला का चना और मूँगफली का ठेला सड़क पर फेंक दिया। आरोप है कि दबंग ने ठेले की जगह पर ईंटों का ढेर लगाकर महिला की बेटियों को गाली-गलौज और धमकी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित महिला ने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला इन्द्रानगर कस्बा रिठौरा निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी सुरेश कुमार का परिवार पिछले 25 वर्षों से चना और मूँगफली का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता है। उनके पति बीमार रहते हैं और बेटियाँ ठेला लगाकर परिवार का खर्चा उठाती हैं। पीड़िता का आरोप है कि रिठौरा का एक दबंग और बदमाश किस्म के व्यक्ति ने उनकी बेटियों को गाली-गलौज कर ठेला फेंक दिया और जगह पर ईंटों का ढेर लगा दियाप्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि गुड्डू अंसारी पुत्र ईश्तियाक अहमद निवासी मोहल्ला कहारान, कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज एक दबंग और आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है.इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में दबंगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।