धान क्रय केन्द्र पर भाकियू ने बिचौलिया को पकड़ा, एसडीएम ने दिए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश

नवाबगंज। उपमंडी के धान क्रय केंद्र पर भाकियू नेताओं ने एक बिचौलिया को पकड़ लिए। उसके पास से कई किसानों के अभिलेख मिले। भाकियू ने उपमंड़ी स्थल में हंगामा काटा और धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। किसानों का धान खरीदने के लिए उपमंडी स्थल में 16 क्रय केंद्र खोले गए हैं। समुहा गांव का एक बिचौलिया सोमवार को क्रय केंद्र पर धान से भरी ट्राली लेकर आया। इस पर भाकियू नेताओं ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से भाकियू नेताओं को कई किसानों की खतौनियां और धान खरीद पंजीकरण मिले।
भाकियू नेताओं से नोकझोंक के बाद वह केंद्र से चला गया। गुस्साए किसानों ने वहां खूब हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम उदित पवार ने क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी को बिचौलिया पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। इस पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यहां भाकियू के जिला प्रभारी चंद्रप्रकाश, तहसील अध्यक्ष फतेहचंद्र गंगवार, राकेशक कुमार, सरदार हरदेव सिंह रंधावा, करतार सिंह, हीरालाल वर्मा, महेन्द्र सिंह, झम्मनलाल, ताराचंद्र, सूर्यप्रकाश, नन्हेलाल, बुलाकीराम, गणेश प्रसाद, ओमप्रकाश, दिनेशचंद्र, राजपाल आदि थे। एसडीएम के आदेश पर समुहा गांव के बिचौलिया सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अरविंद कुमार राठी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अब टोकन मिलने के बाद ही होगी किसानों के धान की तौल उपमंडी स्थल में धान क्रय केंद्रों पर धान तौल के लिए क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सोमवार से टोकन की व्यवस्था शुरू की है। धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को टोकन देने के साथ ही धान तौल की निश्चित तिथि दी जा रही है। सोमवार को 50 किसानों को टोकन देने के साथ ही धान तौल के लिए 17 नवंबर की तिथि दी गई है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि किसान धान खरीद पंजीकरण फार्म, खतौनी व आधार कार्ड लेकर आने के बाद केंद्र से अपना टोकन प्राप्त कर लें। जवेदा जवेदी और सुंदरी के क्रय केंद्रों पर तौल नहीं क्योलड़िया के जवेदा जवेदी और सुंदरी गांव में धान क्रय केंद्र खोला गया है लेकिन धान की तौल ही नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर किसानों को उप मंडी स्थल में खुले धान क्रय केंद्रों पर धान लेकर आना पड़ रहा है। सोमवार को उपमंडी स्थल पहुंचे एसडीएम उदित पवार से किसानों ने इसकी शिकायत कर दोनों केंद्रों पर तौल शुरू कराने की मांग की। फोटो कैप्शन: फोटो-1 भाकियू नेताओं को समझाते एसडीएम उदित पवार।






