बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इलेक्ट्रिक पैनल से उठी लपटें, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू, बड़ा हादसा टला

बरेली। मंगलवार देर रात विकास भवन परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में अचानक इलेक्ट्रिक पैनल से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते वहां आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का काम शुरू किया। थोड़ी ही देर में टीम ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग पैनल तक ही सीमित रही और बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इज्जतनगर की कत्था फैक्टरी में लगी आग
गत्तों के डिब्बों में भड़की आग, मशक्कत के बाद बुझाई
दूसरी ओर, मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि इज्जतनगर क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में आग लग गई है।
एफएसओ संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि टिन शेड में रखे गत्तों के डिब्बों में आग लगी हुई है। तुरंत पानी की बौछार और अग्निशमन यंत्रों की मदद से टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों ही घटनाएं बड़े अग्निकांड का रूप ले सकती थीं।