सुनैना ठाकुर गिरोह ने महिलाओं से ठगी की करोड़ों की रकम, धमकियों का खेल जारी

बरेली। भमोरा क्षेत्र के ग्राम सरदारनगर में महिलाओं के साथ करोड़ों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। दर्जनों महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर एक महिला समेत छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िताओं का कहना है कि आधार और फोटो का दुरुपयोग कर समूह लोन दिलवाया गया और रकम हड़प ली गई। किस्त मांगने पर जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की गई और गोली मारने की धमकी दी गई।
ऐसे रचा गया कुचक्र
प्रार्थिनी करिश्मा पत्नी राहुल, भोली देवी पत्नी रामसिंह, अर्पणा पत्नी पूरन लाल, गीता पत्नी धर्मवीर, राजकुमारी पत्नी रंजीत समेत कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि सुनैना ठाकुर पत्नी सुनील ठाकुर, अपने साथियों जयप्रकाश, सुनील, आदित्य, मनोज और देव प्रकाश के साथ मिलकर षड्यंत्र रचती रही। आरोपियों ने महिलाओं के आधार कार्ड और फोटो लेकर बैंक से समूह लोन स्वीकृत कराया।
लोन को वाशिंग मशीन, पंखा, सिलाई मशीन और विवाह अनुदान के नाम पर दिखाया गया। महिलाओं का आरोप है कि इस तरह तीन गांव की सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये हड़प लिए गए।
किस्त मांगने पर गाली-गलौज और धमकी
महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने किश्तों की अदायगी न होने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगने आए तो गोली मार दी जाएगी।
आरोप है कि लक्ष्मी नामक महिला का जेवर भी चोरी कर बेच दिया गया।
पुलिस पर भी उठे सवाल
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपी अब खुलेआम उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।