तेज रफ्तार बाइक ने हेड कांस्टेबल को रौंदा, तीनों घायल

बरेली। आंवला में बुधवार देर रात कैबिनेट मंत्री के कार्यालय के बाहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी पूरी करने के बाद खाना खाकर टहल रहे हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को तेज रफ्तार और बेकाबू बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम कचूरदांडी निवासी अजय पाल और निहाल बाइक से आंवला बाज़ार से सामान लेकर लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने टहल रहे हेड कांस्टेबल से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सूचना दी और तत्काल प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी आंवला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं, अजय पाल और निहाल को भी गंभीर चोटें आई हैं।